मात्र 10 हजार से भी कम कीमत में घर ले जाएँ Bajaj की यह शानदार बाइक, खरीदने के लिए उतावले हो रहे ग्राहक

Best Bike Deal: समय-समय पर हम आपको कई बाइक डील्स के बारें में बताते रहते है. आज हम आपको Bajaj CT 125X बाइक की एक बेहतरीन डील की जानकारी देंगे.
 
Bajaj Bike

SB News Digital Desk, नई दिल्ली: यूं तो बजाज की सभी बाइक माइलेज से लेकर पेरफ़ोर्मेंस में पर्फेक्ट होती है शायद इसीलिए बजाज आजकल आम लोगों की पहली पसंद बन चुका है. बजाज का हमेशा से पूरा फोकस पॉवर और माइलेज पर होता है। उनकी बाइक्स में आपको पावर के साथ माइलेज का बेहतरीन कंबीनेशन मिलेगा।


 इसी के साथ कंपनी ने अपनी नई सिटी 125 एक्स को बाजार में लांच किया था। लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है। इसका लुक अन्य बाईकों से काफी अलग है। यही कारण है कि जो लोग कुछ अलग खरीदना चाहते हैं तो वह इस बाइक को खरीद रहे हैं। आज हम आपको इसी बाइक से जुड़ी हुई डिटेल्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा इससे कम कीमत पर कैसे खरीदा जाता है इसकी पूरी जानकारी देंगे।

 

Bajaj CT125X के स्पेसिफिकेशंस जानिए
इस बाइक में 124.4 सीसी का एक सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 11 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके आगे की व्हील में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। यह बाइक सिर्फ 14 सेकंड में ही 80 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है और यह 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर बड़े आराम से दौड़ सकती है।

कंपनी ने दावा किया है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 6 किलोमीटर तक का माइलेज देगी जो 125cc बाइक के लिए काफी अच्छी है। इसी सेगमेंट पर आ रही बेस्ट सेलिंग बाइक Honda Shine की माइलेज भी इसी के आस पास है।

 

कम कीमत में घर ले जाएँ बजाज की बाइक

Bajaj CT 125X की कीमत ₹71886 एक्स शोरूम है। इस पर आपको ₹7186 का आरटीओ चार्ज, ₹5913 का इंश्योरेंस देना होगा। इस एक्स्ट्रा चार्ज के बाद यह आपको ₹84965 में मिलेगी। यह कीमत दिल्ली शहर की है आप अगर किसी अन्य शहर के हैं तो वहां पर यह कीमत थोड़ी बहुत बदल सकती है।

लेकिन अगर आप इस कीमत पर बाइक खरीदना नहीं चाहते हैं तो फिर लोन का एक ऑप्शन बचता है। लोन पर बाइक खरीदने के लिए आपको ₹9000 का डाउन पेमेंट करना होगा। डाउन पेमेंट के बाद आप 3 साल तक 2437 रुपए का ईएमआई चुकाकर इस बाइक को अपना बना सकते हैं। आपको बता दूं कि आज के समय ईएमआई पर बाइक खरीदना काफी आम हो गया है।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!