आज लॉन्च होगा Reliance Jio AirFiber, जानें इसकी कीमत और सभी बड़ी खासियत

 
जिओ

SB News Digital Desk : Reliance Jio AirFiber Launched: यदि आप ग्राहक Reliance यूजर्स है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि आज Reliance Jio कंपनी AirFiber लॉन्च करने जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी Jio AirFiber को आज 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर रिलीज करने जा रही है। 

इसकी इनफॉर्मेशन कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग 2023 के दौरान ही दे दी थी। अगर आप भी हाई स्पीड डाटा के लिए ऐसा ही कुछ कनेक्शन देख रहे थे तो अब आप इस jio Air Fiber का लाभ उठा सकते है लेकिन इससे पहले इसके बारे में जान लें। 

 

दरअसल, जियो एयर फाइबर एक वायरलेस इंटरनेट डिवाइस है। इसे ऑप्टिकल फाइबर के साथ ही कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने Jio AirFiber को जियो फाइबर से अलग एक स्ट्रेटफॉर्वर्ड प्लग और प्ले का सॉल्यूशन बताया था।

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, रिलायंस ने इस न्यू लॉन्चिंग Jio AirFiber की कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि Jio AirFiber की कीमत Jio Fiber से ज्यादा हो सकती है। आपको बता दें कि जियो फाइबर रिलायंस एक पोर्टेबल डिवाइस है। जिसे भारत में 6000 रुपये के प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है।

Jio AirFiber हाई स्पीड इंटरनेट के लिए काफी खास होगा। आप यूजर्स को इसमें 1.5 Gbps हाई इंटरनेट की स्पीड मिलेगी।
• आपको इसके जरिए फास्टेस्ट 5G इंटरनेट सर्विस की सुविधा मिलेगी।
• इसमें Wi-Fi 6, सिक्योरिटी फायरवॉल और पैरेंटल कंट्रोल का सिस्टम भी साथ में दिया जा रहा है।
• Jio AirFiber के लिए इसमें प्रोफेशनल इन्स्टॉलेशन की जरूरत नहीं होगी।
• इसका इस्तेमाल आप घर और ऑफिस में कहीं भी कर सकते है।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!