राशन कार्डधारक यहां मात्र 428 रुपये में खरीदें गैस सिलेंडर, अपडेट जानकर झूम उठेंगे आप

 
gas

SB News Digital Desk : भारत सरकार अब राशन कार्डधारकों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रही है, जिसका फायदा गरीबों को बड़े स्तर पर मिल रहा है। वैसे भी सरकार इन दिनों फ्री राशन दे रही है, जिसका लाभ करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोग उठा रहे हैं। दूसरी ओर सरकार ने हाल ही में एलपीजी सिलेंडर के प्राइस में भारी कटौती की। इसके बाद आप अब 200 रुपये सस्ते में सिलेंडर की खरीदारी कर घर ला सकते हैं।

इसके अलावा भी सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है। अगर आपके पास अंत्योदय अनन योजना के तहत कार्ड बना हुआ है तो आप 428 रुपये में सिलेंडर खरीदकर घर ला सकते हैं, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। आपको यह बात अचंभित कर रही होगी, लेकिन 428 रुपये में सिलेंडर का मिलना सौ फीसदी सच है। इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की जरूरत होगी।

WhatsApp Group Join Now

केंद्र सरकार ने हाल ही में एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में 200 रुपये गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए थे, जिसके बाद आम लोगों ने राहत की सांस ली थी। गोवा सरकार ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिससे आपको कुल 428 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिल जाएगा। इसके लिए आपके पास अंत्‍योदय अन्‍न योजना का कार्ड होना जरूरी है।


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री शिरपद वाई नाइक ने पणजी में एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग के लिए ‘मुख्यमंत्री वित्तीय सहायता योजना का आगाज किया है। आपको कैसे 428 रुपये में गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा यह समझने के लिए आपको हमारा कैलकुलेशन आराम से समझना होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में 200 रुपये की कटौती की गई थी। अब गोवा की राजधानी पणजी में 14.2 क‍िलो वाला स‍िलेंडर 903 रुपये का हो गया है। वहीं, साउथ गोवा में स‍िलेंडर के दाम 917 रुपये रहे हैं। इस तरह 903 रुपये के ह‍िसाब से देखें तो 200 रुपये उज्‍ज्‍वला योजना की और 275 रुपये सरकार की सब्‍स‍िडी मिलने के बाद इसके रेट घटकर 428 रुपये रह जाएंगे।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!