PPF Vs FD: मार्केट में गर्दा उड़ा रही शानदार स्कीम, निवेश पर होगा बंपर लाभ, पढें डिटेल

SB News Digital Desk : मौजूदा समय में बाजर में काफी सारी स्कीम्स चलाई जा रही हैं। लेकिन एक बेहतरीन स्कीम को चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज भी लोग पीपीएफ या फिर एफडी स्कीम पर भरोसा करते हैं ये दोनों ही योजनाएं मार्केट के जोखिम से दूर हैं। अगर आप सरकार की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम या फिर एफडी स्कीम में से किसी एक में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस लेख में हम आपको ये बताने जा रहे है कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन सही है।
इस स्कीम में आप 15 सालों तक निवेश कर सकते हैं। इसके साथ में तीन बार 5-5 सालों के लिए आगे बढा़ भी सकते हैं। इसमें कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस समय इस स्कीम में जमा राशि पर 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में कुछ शर्तों के साथ में पीपीएफ क्लोज किया जा सकता है। इसमें आपकी इनकम और मैच्योरिटी राशि दोनों ही इनकम टैक्स अधिनयम 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स मुक्त हैं।
बैंक में एफजी स्कीम निवेश के लिए भरोसेमंद ऑप्शन के तौर पर है। इस एफडी स्कीम में सुविधा आपको 7 दिन से 10 साल तक के लिए मिलती हैं। मार्केट में हालात चाहें जो भी हैं वह इसमें आपको ब्याज तय मिलता है। एफडी में सेविंग खाते से अधिक ब्याज दिया जाता है। जिसमें एसबीआई साधारण खाताधारकों को 3 फीसदी से 7.10 फीसदी और बुजुर्गों को 3.50 फीसदी से 7.60 फीसदी तक का ब्याज दे रही है।
वहीं निवेश की नजर से देखें दोनों ही बेहतरीन ऑप्शन हैं। लेकिन अगर ब्याज दर को देंखें तो पीपीएफ स्कीम में एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। वहीं इसमें टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इस हिसाब से पीपीएफ आपके लिए सबसे शानदार ऑप्शन हैं। लेकिन फ्लेक्सिबिलिटी पाना चाहते हैं तो एफडी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पीपीएफ में 15 साल के लिए निवेश करना होता है। वहीं पैसा निकालना चाहते हैं तो इसकी परमीशन 6 सालों के बाद मिलती है।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!