Physics Wallah : इस कंपनी ने निकाले हजारो मजदूरो को काम से जाने हकीकत वजह
SB News Digital Desk: Physics Wallah : इस कंपनी ने निकाले हजारो मजदूरो को काम से जाने हकीकत वजह इंजीनियरिंग प्रवेश और राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन करिकुलम और स्टडी मटेरियल प्रदान कराते हैं। कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है।

SB News Digital Desk: Physics Wallah : इस कंपनी ने निकाले हजारो मजदूरो को काम से जाने हकीकत वजह इंजीनियरिंग प्रवेश और राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन करिकुलम और स्टडी मटेरियल प्रदान कराते हैं। कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है।
एक रिपोर्ट के अनुसार Physics Wallahकंपनी ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है. कपंनी का कहना है कि कर्मचारियों का परफोर्मेंस के आधार पर छंटनी की गई है.
इन दिनों कई बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। इसी कड़ी में एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PW) ने भी 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान किया है।
बताया जा रहा है कि ये पहली बार है जब कंपनी किसी को नौकरी से निकाल रही है। यह छंटनी कंपनी में कॉस्ट रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस का हिस्सा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिजिक्स वाला ने पुष्टि की है कि 70-120 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।छंटनी पर कंपनी ने क्या कहा?
निकाले गए ये कर्मचारी विभिन्न डिवीजनों से थे जिनमें मैटेरियल्स, ऑपरेशन्स और अन्य डिपार्टमेंट के लोग शामिल थे। कंपनी का कहना है कि वह मध्यावधि और अंतिम अवधि के दौरान कर्मचारियों के परफॉर्मेंस को चेक करती है और जिसके बाद छटनी की जाती है।
इसी के तहत इस बार कंपनी में कुल 70 से 120 ऐसे कर्मचारी पाए जिनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। जिसके बाद इस छंटनी का एलान किया गया है। हालांकि कंपनी ने ये भी कहा कि वह अगले छह महीनों में अंदर 1,000 कर्मचारियों को हायर भी करेगी।
फिजिक्स वाला की स्थापना 2016 में YouTube STEM शिक्षक अलख पांडे द्वारा की गई थी। बाद में वह तकनीकी कार्यकारी प्रतीक माहेश्वरी से जुड़ गए। फिजिक्स वाला जेईई, एनईईटी और अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश और राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन करिकुलम और स्टडी मटेरियल प्रदान कराते हैं। कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है।
आज यह कंपनी वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से $100 मिलियन के राउंड के साथ 2022 में यूनिकॉर्न बन गई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वित्त वर्ष 2012 में कंपनी का राजस्व 9.5 परसेंट बढ़कर 233 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो फाइनेंसियल ईयर 2011 में 24.6 करोड़ रुपये था।
छंटनी का दौर जारी
तकनीकी क्षेत्र में नौकरियों में कटौती पर नजर रखने वाली वेबसाइट के आंकड़ों की मानें तो पूरे विश्व में अब तक 2 हजार से अधिक कंपनियों ने 4 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला है।
वहीं पिछले वर्ष 2022 की बात करें तो 1 हजार 61 कंपनियों ने 1 लाख 64 हजार 769 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। जबकि 1 हजार 59 कंपनियों ने अब तक 2 लाख 40 हजार 193 कर्मचारियेां को नौकरी से निकाल दिया है।