SB News

OLA की उड़ेगी नींद आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर, एडवांस फीचर्स के साथ शानदार बैटरी बैकअप भी मिलेगा, जानिए इसकी कीमत

भारत की यह एक मात्र ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली हैं OLA को भी पीछे छोड़ देगी, जानें इसकी कीमत और धाकड़ फीचर्स इस आर्टिकल में 
 | 
न्यूज़

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : Ather Energy भारत की टॉप टू-व्हीलर कंपनियों में से एक है जो अब अपनी पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगी हुई है। इसी वजह से कंपनी बहुत जल्द एक नई सीरीज लाने की तैयारी में जुट चुकी है जिसका नाम सीरीज 2 रखा जाएगा। एथर एनर्जी अपने दूसरे सीरीज में ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल का इस्तेमाल करने वाली है, जिस वजह से उस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबसूरती बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।


ट्रांसपेरेंट को हिंदी में पारदर्शी कहा जाता है जिसे आर-पार देखा जा सकता है। Ather Energy की दूसरी सीरीज में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में पारदर्शी बॉडी पैनल का उपयोग किया जाएगा। इस वजह से उसकी लुक शानदार होने वाली है। जब Ather Energy ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करना शुरू करेगी, उसके बाद TVS, OLA और बजाज जैसी टू-व्हीलर कंपनियों की टेंशन बढ़ जाएगी।
 

WhatsApp Group Join Now


इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल के बारे में एथर एनर्जी के सीईओ तरुण मेहता ने सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी दी है। उस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरे सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर में पारदर्शी बॉडी पैनल का उपयोग किया जाएगा। लेकिन उस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया कि Ather सीरीज 2 में 450 लाइनअप की तरफ मोटर, बैटरी फीचर्स, हार्डवेयर, और डिज़ाइन का इस्तेमाल होगा या नहीं।
 

वर्तमान में Ather Energy की लाइनअप में 450S और 450X शामिल है। इसमें S ट्रिम ब्रांड कंपनी की सबसे सस्ती मॉडल है। वहीं, 450X (3.7 kWh) एथर की सबसे फ्लैगशिप मॉडल है। मैं आपको एक चीज बता दूं कि 450X (3.7 kWh) के अलावा 450X (2.9 kWh) भी है जिसकी प्राइस 450X (3.7 kWh) से कम है।


कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि जब Ather Energy अपने दूसरे सीरीज में ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल के साथ मार्केट में उतरेगी, उसके बाद भी कंपनी 450S की बिक्री जारी रखेगी। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह से यह है कि कंपनी द्वारा इसे हाल में लॉन्च किया है तथा यह Ather की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिस वजह से लोग इसकी तरफ थोड़ा अधिक आकर्षित होते हैं।