Ola Electrik Scotar: ओला ने बनाया नया Ola S1 Pro Gen-2 स्कूटर, अब मिलेगा सस्ता और मामूली EMI पर

SB News Digital Desk: Ola Electrik Scotar: ओला ने बनाया नया Ola S1 Pro Gen-2 स्कूटर, अब मिलेगा सस्ता और मामूली EMI पर,ओला S1 Pro का नया मॉडल मिलेगा नए फीचर व परफॉरमेंस के साथ
भारत में आज ओला इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है जिनके अभी तीन प्रकार के स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं
जिनमे S1X, S1 Air व सबसे पावरफुल S1 Pro शामिल हैं। कंपनी अब जल्द ही अपनी चार इलेक्ट्रिक बाइक भी लांच करने जा रही है। ओला का S1 Pro सबसे ज्यादा परफॉरमेंस व फीचर वाला स्कूटर है जिसपर अभी 3 महीने की बुकिंग भी चल रही है। ये स्कूटर देश में सबसे ज्यादा डिमांड में है। आइये जानते हैं क्या है इसमें ख़ास व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।
ओला S1 Pro जनरेशन दो सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है देश का जिसमे आपको मिलती है 11kW पावर निकालने वाली इलेक्ट्रिक BLDC हब मोटर। इस मोटर के साथ Pro जाता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व इसे जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में केवल 2.4 सेकंड का समय लगता है।
साथ ही इस स्कूटर में आती है 4kW की लिथियम-आयन बैटरी जो इसे 195 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देती है। ओला इसके साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में 80% चार्ज कर देता है।
ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं।
इसमें आती है एक 7 इंच की इंफोटेनमेंट टॉच्स्करी TFT डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाईफाई, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर्स, रिमोट स्टार्ट, LED लाइट, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक जैसे काफी फीचर। ये देश का सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सभी पहली पसंद है।
ओला इलेक्ट्रिक का टॉप स्कूटर S1 Pro मिलता है ₹1,63,268 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। इस स्कूटर को अब आप कम डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं केवल ₹8,163 रुपए देकर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,878 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। कंपनी इसकी बैटरी की तीन साल की वारंटी देती है जिसको आप कुछ पैसे ज्यादा भर के 5 साल करवा सकते हैं।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!