आ गई बाजार नई TATA SAFARI , इस के फीचर्स देखकर हो जाओगे हेरान, जाने क्या है फीचर्स

 
टाटा मोटर्स

   

SB News Digital Desk,नई दिल्ली: आ गई बाजार नई TATA SAFARI , इस के फीचर्स देखकर हो जाओगे हेरान, जाने क्या है फीचर्स टाटा मोटर्स की योजना आने वाले समय में अपने पोर्टफोलियो में इजाफा करना है। इसके लिए कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन 2024 टाटा सफारी फेसलिफ्ट (2024 Tata Safari Facelift) को देश के मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी की तीन रो वाली एसयूवी होने वाली है। जिसे अभी हाल ही में टेस्टिंग के दौरान बेंग्लूरू की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। यह एसयूवी अपने निर्माण के फाइनल स्टेज में है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले साल की शुरुआत में कंपनी बाजार लांच कर देगी।

कंपनी अपनी इस नई एसयूवी में हॉरिजॉन्टल डिज़ाइन वाला फ्रंट ग्रिल देने वाली है। जो पहले तीर के आकार जैसा था। इसके हेडलाइट के डिज़ाइन में भी बदलाव किया गया है। कंपनी ज्यादातर अपनी गाड़ियों में स्प्लिट हेडलाइट का उपयोग करती है। लेकिन 2024 Tata Safari Facelift में आपको वर्टिकल डिज़ाइन वाले हैडलैम्प मिलने वाले हैं। हालांकि इस नई एसयूवी के साइड प्रोफाइल में कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है। इस एसयूवी में आपको ऑल ब्लैक एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। वहीं इसका पिछला हिस्सा देखने में पूरी तरह से पहले की ही तरह लगेगा। लेकिन कई रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी इसमें नया टेललाइट क्लस्टर दे सकती है।

 2024 Tata Safari Facelift के इंटीरियर में आपको कुछ खस बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। क्योंकि अभी हाल ही में कंपनी ने नए फीचर्स की एक रेंज को उतारा है। अभी मौजूदा सफारी में आपको एडवांस ड्राइव असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के अलावा सेकेंड रो में भी वेन्टीलेटेड सीट्स, लम्बर सपोर्ट, 6-वे पावर्ड ड्राइव सीट, 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इस नई एसयूवी में मिलने वाले इंजन को लेकर तो अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है की इसमें पहले की ही तरह 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। जिसकी क्षमता 350 Nm का पिक टॉर्क और 168 bhp का पावर जेनरेट करने की है। इसके साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।

  

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!