नई Pulsar होगी अब लांच, तगड़े इंजन और धाकड़ फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानें माइलेज और कीमत के बारें में

SB NEWS Digital Desk, नई दिल्ली : देश की प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) अपने आकर्षक स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के लिए जानी जाती है। कंपनी की पल्सर सीरीज बाइक भारतीय टू व्हीलर मार्केट में काफी लोकप्रिय है। कंपनी समय-समय पर अपनी इन बाइक्स में नए अप्डेट्स करती रहती है। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी नई बजाज पल्सर पी125 (Bajaj Pulsar P125) बाइक को बाजार में उतारेगी। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है।
स्पॉट होने से इसकी कई डिटेल्स लोगों को पता चल गई है। क्योंकि इसे बिना किसी कवर के टेस्ट किया जा रहा है। इस बाइक को देखकर लगता है मानो बजाज पल्सर पी रेंज को 150 सीसी से 125 सीसी क्लास में शिफ्ट कर रहा है। आपको बता दें कि पी150 की बिक्री में काफी कमी आ गई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नई बजाज पल्सर पी125 (Bajaj Pulsar P125) बाइक को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है।
कई रिपोर्ट्स की माने तो इन दिनों 125 सीसी बाइक्स की डिमांड बढ़ी है। अगर बजाज मोटर्स की ही बात करें तो कंपनी की सितंबर 2023 के कुल बिक्री का 35 प्रतिशत 125 सीसी पल्सर का रहा। इसे देखकर कंपनी मार्केट में जल्द से जल्द अपनी इस नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इस नई बाइक को OG पल्सर 125 और पल्सर NS125 के बीच में रखा जाएगा।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई बाइक को देखकर हम बता सकते हैं कि कंपनी ने अपनी इस बाइक को स्लीक और स्लिम बॉडी में डिज़ाइन किया है। वहीं इसमें एक बड़े प्रोजेक्टर के साथ आकर्षक एलईडी हेडलाइट असेंबली और एक यूनीब्रो-प्रकार एलईडी डीआरएल सिग्नेचर, एक्सटेंडेड टैंक कफन, क्लिप-ऑन हैंडलबार, एक इंजन काउल, सिंगल-पीस सीट, एक पारंपरिक ग्रैब हैंडल, एक सेमी-डिजिटल उपकरण क्लस्टर, एक यूएसबी पोर्ट और ट्विन-एलईडी टेल लाइट्स उपलब्ध कराया है।
इस बाइक में कंपनी 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देने वाली है। जिसकी क्षमता 11 बीएचपी की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की होगी। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी और कंपनी इसमें 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करेगी। इसकी संभावित कीमत 90 हजार रुपये रह सकती है।