माइलेज और फैमिली के लिए आज भी बेस्ट है Maruti की ये कार, देती है फुल मजा

SB News Digital Desk : आज के समय कर लोगों की आवश्यकता बन चुकी है। जो भी व्यक्ति आज के समय शहर में रह रहे है उनके लिए कर बेहद ही आवश्यक बन चुका है और उनकी सबसे बड़ी आवश्यकता माइलेज को लेकर होती है।
शहर के ट्रैफिक में माइलेज वाली यह कार सबसे ज्यादा किफायती होती है। यही कारण है कि मारुति की कारें काफी ज्यादा बिक रही है। मारुति ने अपने आधुनिक युग की शुरुआत ऑटो से की थी। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था। आज भी ऑटो भारतीय बाजार में बिकती है और इसका K10 मॉडल लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है। आज हम आपको ऑटो K10 के बारे में ही बताएंगे यह कंपनी की किफायती कारों में से एक है।
मारुति अल्टो K10 में 1 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 65 बीएचपी के पावर जनरेट करता है। वहीं सीएनजी के साथ यह 55 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। यह कर अभी मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
इसका पेट्रोल वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी 36 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। वहीं इसका मेंटिनेस कॉस्ट भी बहुत ही कम है। फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत ही मामूली फीचर्स दिए गए हैं जिसमें चाइल्ड लॉक सिस्टम, इंजन मोबिलाइज, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, दो एयर बैग, एबीएस, पार्किंग सेंसर के साथ कई और फीचर्स शामिल किए गए हैं।
मारुति अल्टो की बिक्री कुछ समय पहले तक घट गई थी लेकिन यह कर अब फिर से रफ्तार पकड़ते जा रही है रुको इसकी किफायती फीचर्स बहुत ही पसंद आ रहे हैं वहीं इसकी कीमत भी काफी कम है आपको बता दे कि यह ₹400000 से लेकर ₹6 लख रुपए के बीच ही मिल जाती है इसका बेस मॉडल भी रोज मारा के जीवन के लिए बहुत ही बेहतरीन विकल्प है इसीलिए आज हमें ऑटो पर गर्व होना चाहिए।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!