Jio यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर Jio AirFiber मिल रहा है मात्र 599 रुपए मे साथ ही मे 14 ऐप्स

SB News Digital Desk नई दिल्ली : Jio AirFiber launched: अगर आप Jio यूजर्स है तो आपको रिलायंस जियो की ओर से गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में Jio Air Fiber को लॉन्च कर दिया है। ये एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जो होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी कई सर्विस देगा। कंपनी ने इसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे जैसे बड़े शहरों में एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं।
वहीं कंपनी ने मार्केट में Air Fiber और Air Fiber Max नाम के दो प्लान उतारे हैं। जिनके फायदे देखने के बाद आपका कोई भी खुशी का ठिकाना नहीं होगा क्योंकि कई सारे बेनिफिट देखने को मिल जाएंगे। चलिए जानें विस्तार से –
आपको जानकारी के लिए बता दें इस एयर फाइबर प्लान में दो तरह के स्पीड प्लान मिलेंगे जो 30Mbps और 100Mbps में उपलब्ध है। कंपनी ने इस 30 Mbps प्लान की कीमत 599 रुपये रखी गई है। वहीं 100 Mbps प्लान की कीमत 899 रुपये है। इन दोनों ही प्लान में ग्राहक को 550 से ज़्यादा डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप भी मिलने वाले है।
एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 Mbps स्पीड वाला 1199 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें ऊपर मिलने वाले चैनल और ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़न और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी साथ में मिलेंगे।
जिन ग्राहकों को इंटरनेट की ज्यादा स्पीड ज़्यादा चाहिए, तो आप ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान में से कोई एक चुन सकते हैं। इसमें कंपनी ने 300 Mbps से लेकर 1000 Mbps यानी 1Gbps के तीन प्लान बाजार में पेश किए हैं। पहला प्लान 1499 रुपये का है, जिसमें 300 Mbps की स्पीड मिलेगी। वहीं दूसरा 2499 रुपये में 500 Mbps तक की स्पीड मिलती है। अगर आप 1Gbps की स्पीड वाला प्लान लेना है तो इसकी कीमत 3999 रुपये है जो थोड़ी महंगी है।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!