FD News - मात्र इतने माह की FD करवाने पर यह बैंक दे रही है 9% ब्याज यहाँ करे आवेदन

SB News Digital Desk: FD News - मात्र इतने माह की FD करवाने पर यह बैंक दे रही है 9% ब्याज यहाँ करे आवेदन, बैंक 4 फीसदी की ब्याज दर देता है. इसके अलावा एफडी करने वालों को बैंक 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.5 फीसदी की ऑफर कर रहा है.
अगर आप भी अपनी एफडी पर तगड़ा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में बैंक की एक ऐसी एफडी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें 445 दिन की एफडी पर नौ फिसदी से भी ज्यादा का ब्याज मिल रहा है। जिसके चलते लोग यहां जमकर निवेश कर रहे है।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. ये स्मॉल फाइनेंस बैक में सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर ब्याज दरें 9 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रहा है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई FD ब्याज दरें 21 अगस्त 2023 से लागू हो गई हैं. नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी. आइए जानते हैं कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक आम जनता और सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर कितना रिटर्न दे रहा है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक जनरल पब्लिक को एफडी पर 8.5 फीसदी का ब्याज देता है. बैंक 7 दिन से 29 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 30 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 4 फीसदी की ब्याज दर देता है. इसके अलावा एफडी करने वालों को बैंक 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.5 फीसदी की ऑफर कर रहा है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 91 से 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. 181 से 364 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर, बैंक 6.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.2 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
बैंक एक साल और एक दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 8 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. 367 से 443 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 8.2 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. 444 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 8.5 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.
445 दिनों से 18 महीने के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 8.2 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. 18 महीने और एक दिन से दो साल के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉडिट पर बैंक 7.75 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है.