EPFO सब्सक्राइबर्स की लगी लॉटरी, नए नियम के तहत खाते में आएगी 21,000 रुपये की पेंशन, पढ़ें डिटेल

 
news

SB News Digital Desk : अगर आप ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। वहीं ईपीएफओ के द्वारा 6.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को लाभ होने जा रहा है। दरअसल पेंंशन फंड में सीलिंग को लेकर बहुत ही जल्द ही फैसला ले सकती है। EPFO के अनुसार, सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को पीएफ के दायरे में लाना चाहती है। इस दिशा में पेंशन की सीमा को मूल सैलरी 15,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये की जा सकती है।

ईपीएफओ के नियम के अनुसार, ईपीएस पेंशन में मैक्जिमम 15 हजार रुपये का मूल वेतन पर पेंशन मिलती है। इसमें EPFO पेंशन फंड में हर महीने अधिकतम 1250 रुपये जमा किए जा सकेंगे। अगर इसमें बदलाव किया जाता है तो ये सीमा बढ़कर 21,000 रुपये हो जाएगी।

जब कोई ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स EPS में कंट्रीब्यूशन करता है तो उसके ईपीएफ के अलावा कुल पैसा EPFO में जाता है ये वह योगदान हैं जो कि नियोक्ता के द्वारा किया जाता है। लेकिन इसमें जमा और पेंशन फंड की अधिकतम लिमिटे 15,000 रुपये है। अब EPFO के द्वारा इसमें इजाफा किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now


वहीं उदाहरण के तौर पर अगर किसी ईपीएफओ की बेसिक सैलरी 30 हजार रुपये हैं तो उस सैलरी पर 12 फीसदी EPS जमा होता है। यहीं नहीं नियोक्ता के खाते में उतना ही हिस्सा जमा होता है लेकिन नियोक्ता का भाग EPFO में दो जगहों पर जमा होता है। पहला ईपीएफ में और दूसरा ईपीएस में जमा होता है।

वहीं बता दें ईपीएफओ का 12 फीसदी हिस्सा 30,000 रुपये की सैलरी में जमा होता है। लेकिन पेंशन फंड में मूल सैलरी की सीमा 15 हजार रुपये है। EPFO लिमिट के कारण ही सैलरी का 8.33 फीसदी यानि कि 1250 रुपये EPF में जमा होता है। अगर इसकी लिमिट बढ़ जाती है तो उस हिस्से को 25 हजार रुपये की लिमिट तय की जा सकती है। यानि कि पेंशन फंड में 2,083 रुपये जमा होगा।

वहीं आप EPFO ये निर्णय लेता है तो 6 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को बंपर लाभ होगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग इस दायरे मेें आएंगे। वहीं अगर आप नियोक्ता का कंट्रीब्यूशन होता है तो इस नियम को लागू होने में समय लग सकता है।

To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!