Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्ट फोन की किमत में मिलेंगी, जाने लेने का पूरा प्रोसेस

SB NEWS Digital Desk नई दिल्ली : Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्ट फोन की किमत में मिलेंगी, जाने लेने का पूरा प्रोसेस, आज के सम्य में भारत में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती व पावरफुल होते हैं। आज हम जिस ई-स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है Okaya Faast F3। इस स्कूटर में आपको बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड मिलती है जिसके चलते ये स्कूटर लोगों को काफी पसंद आया। आइये जानते हैं इसकी ख़ास बातें व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।
Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे 1200W वाली मोटर का इस्तेमाल किया गया है। ये स्कूटर अपनी पावरफुल मोटर व बैटरी की मदत से 130 किलोमीटर की रेंज व 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड निकालता है। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो स्कूटर को केवल 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया काम देगा।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी आधुनिक फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आती है बड़ी डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रिमोट स्टार्ट, राइडिंग मोड, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, ड्रम ब्रेक, व और भी बढ़िया बढ़िया फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹1,32,178 रुपए से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,608 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,139 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने।
To join us on WhatsApp Click Here and Join our channel on Telegram Click Here!