Automatic E-Challan System: गाडी के कागज़ नहीं है पुरे और पहुँच गए टोल प्लाज़ा तो ऑटोमेटिक कटेगा चालान, नई व्यवस्था हुई शुरू
Automatic E-Challan System: टोल प्लाजा पर अब ई डिटेक्शन सिस्टम के माध्यम से आटोमेटिक ई चालान काटने लगा हैं । अगर आपके वाहन का बीमा, प्रदूषण और फिटनेस सही नहीं हैं, तो टोल प्लाज़ा से गुजरते ही कटेगा आटोमेटिक ई चालान.. ई चालान सिस्टम किस तरह से काम करेगा इसकी जानकारी हम आज की इस खबर में देने वाले है.
बिहार परिवहन विभाग के अनुसार दी गई जानकारी के मुताबिक सिर्फ दो दिनों में करीब पांच हजार वाहनों का ई चालान कटा गया हैं, इसमे सभी राज्यों के वाहन शामिल हैं । वर्तमान में बिहार के सभी 32 टोल प्लाज़ा में ई-डिटेक्शन प्रणाली से जोड़ा गया हैं, यह चालान एक दिन में सिर्फ एक बार ही कटेगा, इस चालान की सुचना वाहन के मालिक को उनके मोबाइल फ़ोन पर भेजी जा रही हैं।
परिवहन विभाग के सचिव ने दी जानकारी
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया की राज्य में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं मे सर्वाधिक दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे हैं, इन दुर्घटनाओ पर नियत्रण के लिए जरूरी है की इन वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा और वाहन कर इन सभी का अनुपालन शतप्रतिशत सख्ती से लागू किया जावे ।
ई डिटेक्शन सिस्टम से ई चालान होने के बाद टैक्स और अन्य किसी डिफॉल्टर वाहनों की संख्या में कमी होगी, इससे मोटरवाहन के नियम का उल्लंघन कर चलने वाले वाहनों की पहचान होगी और उन वाहनों से जुर्माना वसूला जाएगा, इसके के साथ ही राज्य में चल रही बिना परमिट के बसों पर भी रोक लगेगी ।
दिन में एक बार कटेगा ई चालान
NH के टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों का जब फास्टैग के सम्पर्क आएगे, तब वाहन के फोटो के साथ साथ वाहन के सम्बधित सारा डाटा ई डिटेक्शन सॉफ्टवेयर में आ जाएगा और इस डाटा को NIC के वाहन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
एक दिन में एक बार ही कटेगा ई-चालान
एनएच के टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहन जब फास्टैग के संपर्क में आएंगे, तो तस्वीर सहित वाहन से संबंधित सारा डाटा ई-डिटेक्शन सॉफ्टवेयर में आ जाएगा। इसके बाद इस डाटा का मिलान एनआईसी के वाहन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा से कराया जाएगा।
इस डाटा के जरिये संबधित वाहन के निम्बधन, फिटनेस, बिमा, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र आदि की जानकारी मिल जाएगी, और इन कागजातों में कमी पाए जाने पर संबधित वाहन मालिक को ई चालान कर दिया जाएगा।
स्मार्ट सिटी प्रणाली से जोड़ना
टोल प्लाज़ा के बाद अगले चरण में स्मार्ट सिटी शहरो में लगे कैमरों को भी ई डिटेक्शन प्रणाली से जोड़ने की योजना हैं। इस योजना में पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे स्मार्ट सिटी में बिना हेलमेट, सिट बेल्ट, ट्रिपल राइडिंग और ओवरस्पीड का कट रहा हैं ।