Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में बनेगा इंडस्ट्रियल हब, आसमान छुएगी जमीनों के रेट 

Rajasthan News: राजस्थान के दिल्ली- मुंबई व बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे के पास करीब 4 हजार बीघा जमीन पर औद्योगिक हब बनाने की सौगात मिली है. इसके लिए बाकायदा प्रदेश की सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रदेश के उद्यमी इस इंडस्ट्रियल हब में इन्वेस्ट को लेकर रूचि दिखा सकते है.

मिली जानकारी के अनुसार बांदीकुई का कोलवा औद्योगिक हब (Colva Industrial Hub) का केंद्र बिंदु होगा. 20 किलोमीटर की दूरी पर औद्योगिक हब बनाया जाएगा. लेकिन एक स्थान पर पर्याप्त जमीन नहीं होने के कारण उद्योगों को विकसित करने के लिए अलग-अलग ब्लॉकों में जमीन ली जाएगी. उद्योगों के वर्गीकरण के आधार पर भी क्षेत्र बनाए जा सकते हैं.

माना जा रहा है कि एक वर्ष के अंदर उद्योगों की जमीन को चिह्नित कर विकसित करने का कार्य शुरू हो जाएगा. इस व्यापार हब के सड़क कनेक्टिविटी और सुविधा क्षेत्र के लिए कुछ भूमि भी खर्च की जा सकती है. इस औद्योगिक हब को गुड़गांव, नीमराना की तरह बनाया जाएगा.

नए रोजगार के अवसर होंगे सृजित

जिले में चार हजार बीघा जमीन पर बनने वाले औद्योगिक हब से रोजगार मिलेगा. इंडस्ट्रीयल क्षेत्र बांदीकुई तहसील क्षेत्र में लगभग 1300 बीघा, बसवा तहसील क्षेत्र में लगभग 900 बीघा और दौसा तहसील क्षेत्र में लगभग 1800 बीघा भूमि पर बनाया जाएगा. वर्तमान में यहां बड़े उद्योग नहीं स्थापित होने से बहुत से लोगों को काम नहीं मिलता है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर ही काम मिलने से कर्मचारी लाभ उठाएंगे. क्षेत्र भी वहीं विकसित होगा.

दिल्ली-मुंबई से सीधा कनेक्ट होगा जयपुर

औद्योगिक क्षेत्र की जगह से प्रदेश की राजधानी जयपुर, राज्य की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुम्बई की सीधी कनेक्टिविटी होगी. कच्चे माल और उत्पादित सामान अच्छी कनेक्टिविटी से आ सकते हैं. दिल्ली से यहां एक्सप्रेस-वे में लगभग दो घंटे लगते हैं. यह राजमार्ग प्रदेश के अन्य शहरों तक पहुंचने के साथ-साथ हरियाणा, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों भी जाता है. दिल्ली से भिवाड़ी पहुंचने में लगभग सवा तीन घंटे लगते हैं, लेकिन उससे भी कम समय लग सकता है. वहीं एनसीआर में लागू नियम भी इस स्थान पर नहीं रहेंगे.

दौसा जिला बनेगा औद्योगिक हब

हाल ही में दौसा आए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने घोषणा की कि दौसा जिले को औद्योगिक हब बनाया जाएगा. बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा ने कहा कि एक्सप्रेस-वे से यहां औद्योगिक विकास की संभावना है. राज्य सरकार ने इस दिशा में कदम उठाया है. औद्योगिक हब जल्द ही बनाया जाएगा.

1 thought on “Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में बनेगा इंडस्ट्रियल हब, आसमान छुएगी जमीनों के रेट ”

Leave a Comment