---Advertisement---

Palampur News -बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये खर्च हो रहे 3415 करोड़ : यादविंदर गोमा

---Advertisement---

  • बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये खर्च हो रहे 3415 करोड़ : यादविंदर गोमा
  • जयसिंहपुर में सुदृढ़ की स्वास्थ्य सेवाएं

(Palampur News) आज समाज -पालमपुर। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने ग्राम पंचायत भरवाना के खुरड़पट्ट में 35 लाख से निर्मित स्वास्थ्य भवन लोगों को समर्पित किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रदेशवासियों को उत्तम एवं अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिये सरकार कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग द्वारा दुर्गम, दूर-दराज तथा गांव स्तर तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये 3415 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा रहा है। इस संस्थान में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा आधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र में उपकरणों और मशीनों को खरीदने के लिये एक-एक करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये जा रहा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अतिरिक्त अल्ट्रासाउंड सुविधा, लैब इत्यादि सुविधा आरंभ की गयी हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार की बुनियादी स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करना का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि खुरड़पट्ट में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन से इलाके में बढ़िया रूप में लोगों को घर के नजदीक प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

उन्होंने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन की शुभकामनाएं दी।

उन्होने खुरडपट्ट के मैदान के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 15 लाख, विभिन्न पांच सम्पर्क मार्गो के लिए 5 लाख, वार्ड 4 में पुली के लिए डेढ़ लाख, अष्ठभुजा मन्दिर के लिये एक लाख, किचन शेड निर्माण के लिए 1 लाख, खुरडपट्ट गाहर सड़क की टारिंग की घोषणा की।

लोगों को आश्वस्त किया कि नयीं बसे आने के बाद इस क्षेत्र के लिए सुबह शाम एक बस सेवा और उप स्वास्थ्य केंद्र की चार दिवारी का कार्य किया जायेगा।

मुख्यमंत्री 29 को करेंगे डॉक्टर यशवंत सिंह परमार वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

उन्होने बताया कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार स्मृति में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवंबर से पहली दिसंबर तक पंचरुखी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे और इसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगले 31 दिसंबर से पहले सब तहसील पंचरुखी को तहसील के दर्जा दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड पूर्ण होने पर राजकीय उच्च विद्यालय भरवाना को स्तरोन्नत कर 10 जमा दो का दर्जा देने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान अनिता कुमारी, पूर्व प्रधान रजिंदर कुमार, जगदीश वालिया, सनी शर्मा, विशाल राणा, बीएमओ गोपालपुर, बीडीओ के एस राणा, अधिशासी अभियंता विजय वर्मा,एसडीओ लोक निर्माण आनद कटोच, एसडीओ अमन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोगों उपस्थित रहे

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

ताजा खबरें

Leave a Comment