---Advertisement---

बेस्ट एम्प्लॉयर्स अवार्ड के लिए जूरी मेंबर्स की बैठक, औद्योगिक इकाइयों का किया चयन

---Advertisement---

जयपुर। बेस्ट एम्प्लॉयर्स अवार्ड के लिए जूरी मेंबर्स की बैठक हुई। इसमें जस्टिस पानाचंद जैन, ईएआर के अध्यक्ष एनके जैन, सलाहकार एके जैन, सचिव एस के पाटनी, उद्यमी किशन पौद्दार, सीए अनुराग अग्रवाल, प्रोफेसर आरएल रैना, आर्किटेक्‍ट अरुण कोशाम्‍बीवाल, जस के उपाध्‍यक्ष राजू मंगोडीवाला, इंजीनियर पीसी सांघी, प्रोफेसर एके सिंह ने भाग लिया। एम्‍पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से दिए जाने वाले बेस्‍ट एम्‍पलॉयर अवार्ड के लिए जूरी ने पूरी पारदर्शिता के साथ तय मापदंडों के आधार पर औद्योगिक इकाइयों का चयन किया। 

जूरी ने युवाओं और महिलाओं को ज्‍यादा से ज्‍यादा रोजगार उपलब्ध कराने, कार्मिकों  के लिए बेहतरीन वातावरण , सुरक्षा संसाधन, सोशल सिक्‍योरिटी, आर्थिक परिलाभ, एचआर और प्रमोशन पॉलिसी जैसे सभी मानकों का ध्‍यान रखने वाली औद्योगिक इकाइयों का चयन किया गया।इसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के हाथों से लार्ज, मीडियम और स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज की विभिन्न  श्रेणियों में बेस्‍ट एम्प्लायर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा असली हीरे जडित साफे से समाज की दशा और दिशा बदलने वाले विशिष्ट जनों का भी सम्मान किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

ताजा खबरें

Leave a Comment