जयपुर। ऑल इंडिया जेम्स ज्वेलरी फेडरेशन, कॉन्फेडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर और आदिकाश इंटरनेशनल की ओर से सीतापुरा के जेईसीसी में 23 से 25 नवम्बर तक जयपुर सिल्वर शो-2024 का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन चांदनी चौक से बीजेपी सांसद और कॉन्फेडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीकय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और जयपुर सांसद मंजू शर्मा करेंगे।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जयपुर हैरिटेज मेयर कुसुम यादव, जयपुर ग्रेटर उपमहापौर पुनीत कर्नावट,पूंछरी के लौठा श्रीनाथजी मंदिर के महंत नंदू मुखिया,नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन प्रमोद डेरेवाला, इंडिया चैम्बवर ऑफ कॉमर्स के को-चेयरमैन सुवांकर सेन, ऑल इंडिया ज्वेलर्स गोल्डएस्मिथ फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट पंकज अरोड़ा और जनरल सेक्रेटरी नितिन केडिया,ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल और महामंत्री मातादीन सोनी भाग लेंगे।
शो के दूसरे दिन का शुभारंभ 24 नवम्बर को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और गौ पालन और देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत करेंगे। तीसरे और आखिरी दिन समापन समारोह में सहकारिता मंत्री गौतम दक, संसदीय कार्य मंत्री जोराराम पटेल और जयपुर ग्रेटर मेयर डॉ सौम्या गुर्जर भाग लेंगे।
आदिकाश इंटरनेशनल के सुनील कुमार ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस एग्जीबिशन में 3 सौ से ज्यादा बूथ पर सिल्वर ज्वैलरी के साथ, ऑर्नामेंट,बर्तन और अन्य आइटम के नए डिजाइन प्रदर्शित किए जाएंगे। यहां ट्रेडर्स और मैन्युफैक्चर्स को ग्लोबल लेवल पर नए बिजनेस ट्रेंड की जानकारी मिल सकेगी।