- 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा सत्र
- 24 नवंबर सुबह होगी आल पार्टी मीटिंग
Winter Session, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने 24 नवंबर (रविवार ) को सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर पारंपरिक सर्वदलीय बैठक की जानकारी दी। उन्होंने कहा, संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू और 24 नवंबर की सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।
यह भी पढ़ें : G-20 Summit: ब्राजील में बाइडेन व यूएन महासचिव सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिले पीएम मोदी
सत्र से पहले बुलाई जाती है सर्वदलीय बैठक
बता दें कि सरकार द्वारा सत्र से पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है ताकि विपक्ष को अपने विधायी एजेंडे के बारे में सूचित किया जा सके और साथ ही उन मुद्दों पर चर्चा की जा सके जिन पर पार्टियां संसद में बहस करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें : Karnataka News: उडुपी जिले में कुख्यात नक्सल नेता विक्रम गौड़ा ढेर