जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में वोटर को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल की चुनाव आयोग से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि हनुमान बेनीवाल ने खींवसर में अपनी कनिका बेनीवाल के चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री जयंत पटेल से मुलाकात की बात कही।
बेनीवाल ने कहा कि यहां के एक स्थानीय स्कूल के जर्जर भवन को ठीक करने का फैसला उन्होंने पटेल से करवाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोग को कहा गया है कि बेनीवाल की पटेल से मुलाकात ही नहीं हुई है। ऐसे में हनुमान बेनीवाल वहां वोटर को गुमराह कर रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।