जयपुर। श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर एवं विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री राम कथा के चौथे दिन रविवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अक्षय नवमी की पूजन कर श्री राम कथा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाराज ने बताया कि भगवान श्री राम का प्राकट्य हो गया है। इनमें जो भी लोग रम जाते हैं उन्हें राम कहते हैं। रा मतलब राष्टÑ, म मतलब मंगल, संपूर्ण राष्ट का जिनसे मंगल होता है उसे राम कहते हैं।
बच्चों के जन्मदिन पर कराएं सुंदरकांड पाठ
गौमुख से गंगा माता तक हमारा भारत एक है। भगवान का नाम करण राम करण नव अवसर जानी.., जैसा भजन गाया तो श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया। मैं जब तक जीवित रहूंगा तब तक हिंदुओं का बाल बांका नहीं होगा। आप अपने बच्चों का नाम जन्म के आधार पर रखें। जन्मदिन पर केक काटने से उम्र कम होती है केक कभी नहीं काटें। केक काटने की बजाय सुंदरकांड का पाठ करवाओ आपका बालक चिरंजीवी होगा। बालक-बालिकाओं दोनों का जन्मदिन मनाओं। जहां बेटी की अपेक्षा और बेटे का सम्मान होता है वह घर नष्ट हो जाता है। शत पुत्र समान कन्या, एक बेटी 100 पुत्रों के समान होती है। आज राम जी को जन्मदिन की बधाई, बधाई हो बधाई.. जैसे भजन गाकर जन्म के प्रसंग सुनाए तो श्रद्धालुओं ने खड़े होकर बधाई दी। महाराज जी ने नाचे हनुमान नचावे रघुरईया… भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। जो आनंद सिंधु सुख रासी…, पायोजी मैंने राम रतन धन पायो… भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। इस मौके पर भजनों पर श्रद्धालुओं ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ भक्ति भाव नृत्य किया।
कुमार विश्वास ने सुनाएं भगवान श्री कृष्ण के प्रसंग
इस अवसर पर कुमार विश्वास ने कथा में भगवान श्री कृष्ण का प्रसंग सुनाते हुए सूरदास से कहा मांगो क्या मांगना चाहते हो, सूरदास ने कहा मैंने आपको देख लिया, अब कुछ नहीं देखना चाहता। आपकी अंतर शक्तियों से भगवान के दर्शन करता हूं। ऐसे ही मेरे गुरु रामभद्राचार्य के उपर भी लागू हैं। वो भी मन की आंखों से भगवान के दर्शन करते रहते हैं। मैं उनके सामने कुछ नहीं बोल सकता। मैं गुरु के सामने नीचे फर्श पर ही बैठूंगा। इस मौके पर रामभद्राचार्य महाराज ने रामचरितमानस भेंट की। कार्यक्रम संयोजक राजन शर्मा व अनिल संत ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी, मंगलम ग्रुप के एन के गुप्ता, मदन अग्रवाल, मणिशंकर गोयल, विनोद गोयल सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।