Rajasthan Expressway: राजस्थान में इस जगह बनेगा नया 345 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे, जो गुजरेगा इन जिलो से 

SB News Digital Desk: राजस्थान सरकार ने राज्य को कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी। जिसके अंतर्गत राजस्थान में 9 एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। जिनमें से एक थार एक्सप्रेसवे बनाया जाना है। जोकि आने वाले समय में नावां, कुचामन, डीडवाना और नागौर से होते हुए बनाया जाएगा। घोषणा के मुताबिक, जयपुर-फलौदी थार एक्सप्रेस-वे 345 किमी लंबा होगा।

इस परियोजना पर 11112 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसके लिए 2994 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि 66% थार एक्सप्रेस-वे नागौर-डीडवाना जिलों से होकर गुजरेगा। थार एक्सप्रेस-वे नागौर-डीडवाना-कुचामन जिलों में से करीब 230 किमी बनाया जाएगा।

इसके लिए नागौर में निर्माण, भूमि अवाप्ति और अन्य क्षेत्रों पर लगभग 7500 करोड़ रुपए खर्च होने की अनुमानित लागत है। वाहन नागौर से जयपुर एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे। यह एक्सप्रेस-वे जयपुर उतरी रिंग रोड से नावां, कुचामन और डीडवाना सीमा से होते हुए नागौर तहसील के खेतों की जमीन से सीधा निकलेगा। इसमें घुमाव बिल्कुल ही कम दिया जाएगा, इसलिए इस एक्सप्रेसवे को शहर से दूर बनाया जाएगा। इस पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जाएंगे।

थार एक्सप्रेसवे के बनने से मिलेगा, इस क्षेत्र को बड़ा फायदा

एक्सप्रेस-वे नागौर क्षेत्र से निकलने के कारण यहां पर उद्योगों का विकास होगा क्योंकि नागौर-डीडवाना-कुचामन में खनिज (जैसे जिप्सम, चूना, संगमरमर, बलुआ पत्थर, चिनाई पत्थर, चीनी मिट्टी, सीमेंट प्लांट, मूंग, मैथी) में निवेश होगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे के बनने से लोगों को कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंच सकेंगे। वर्तमान समय से आधा समय में नागौर, डीडवाना, कुचामन या नावां से राजधानी जयपुर या फलौदी पहुंच सकते हैं। लोगों को इस यात्रा में समय बचेगा।

एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होंगे, मार्च 2028 तक

थार एक्सप्रेस-वे के साथ ही राजस्थान में 9 एक्सप्रेस-वे की डीपीआर बनाने की प्रक्रिया अभी जारी है। यही कारण है कि मार्च 2028 तक सभी एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। थार एक्सप्रेस-वे जयपुर की उत्तरी रिंग रोड से शुरू होने के बाद फलौदी में एनएच-11 से सीधा जुड़ जाएगा। जोकि कुल 345 किमी लंबा बताया जा रहा है और जयपुर से फलौदी जाने वाले हाइवे की लंबाई 410 किमी है और अभी इस हाईवे पर वाहनों को 7 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस-वे से 65 किमी की दूरी कम होगी और वाहनों को 3.30 घंटे का समय लगेगा।

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath is a journalist from Barmer, Rajasthan. He has worked in many Media houses including Dainik Bhaskar, Rajasthan Patrika And Zee Media. Currently the founder of SB News Tv.

Related Posts

बंगाल विधानसभा उपचुनाव : ममता बनर्जी ने मारा क्लीन स्वीप, तृणमूल कांग्रेस की झोली में सभी 6 सीटें

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा की 6 सीटों के उप चुनाव में सभी सीटें सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के खाते में गयी हैं। इन सीटों की मतगणना में सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशियों …

Read more

झारखंड में फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय

Jharkhand Poll Results Update: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय 54 सीटों पर बनाई बढ़त Jharkhand Assembly Election Result 2024, (आज समाज), रांची: झारखंड में अब तक …

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *