Business ideas : आज के समय में युवा लोग बिजनेस में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं लेकिन बिज़नेस शुरु करने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती हैं पैसा नही होने के कारण ये सपना अधुरा ही रहता हैं अगर आप भी एक अच्छे मुनाफे वाले बिज़नेस की तलाश में तो में आज आपके लिए लेकर आया हु जो आपको हर महीने 50 से 60 हजार की कमाई करके देगा।
अगर आप घर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) के साथ मिलक अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें हर महीने 50 से 60 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं।
आपको बता दू की एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती हैं। कभी भी बैंक अपने ATM अपने आप नहीं लगाता है। बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है। यह कंपनी जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे ATM की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
भारत में एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास ही है। ऐसे में SBI एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इन कंपनियों के पास अप्लाई करना होगा। इनमें अप्लाई करने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
ATM Franchise के नियम
ATM लगाने के लिए आपके पास 50-80 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए। और दुसरे एटीएम से 100 मीटर होनी चाहिए। यह जगह ऐसी जगह में हो, जहां लोगों को आसानी से दिखाई दे। 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो, इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी जरूरी है। इस एटीएम की क्षमता हर दिन करीब 300 लेनदेन की होनी चाहिए। एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए। V-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन का सार्टिफिकेट जरूरी है।
जरुरी डॉक्यूमेंट्स
1. आईडी प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, Voter Card
2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
3. बैंक अकाउंट और पासबुक
4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
5. अन्य डॉक्युमेंट्स
6. जीएसटी नंबर
7. फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स
इस तरह होती हैं कमाई
SBI एटीएम की फ्रेंचाइजी देने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा इंडिकैश है। ये कंपनी 2 लाख के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर ATM की फ्रेंचाइजी मुहैया कराती है। ये सिक्योरिटी डिपॉडिट रिफंडेबल होता है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करना होता है। कुल मिलाकर 5 लाख रुपये का निवेश है। SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने वाले को हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। बता दें कि ग्राहकों की ओर से अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी-स्टेटमेंट प्राप्त करना आदि नॉन-कैश ट्रांजेक्शन में आते हैं।
Kaise milega