Jharkhand Voting Live Update,(आज समाज),रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर जारी वोटिंग के दौरान सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। मतदान शाम बजे तक चलेगा। राज्य में इस चरण में कुल 14,218 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 31 मतदान केंद्रों पर चार बजे वोटिंग समाप्त हो जाएगी। आज कुल 1.23 वोटर मतदान करेंगे। 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग मतदान 13 नवंबर को हुई थी।
हेमंत सरकार के मंत्री पर पैसे बांटने का आरोप
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के भाई खुलेआम लोगों में पैसे बांट रहे हैं और चुनाव आयोग सब देखकर मूकदर्शक बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : Maharashtra Voting Update: सुबह 9 बजे तक 6.61 प्रतिशत मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा वोटिंग
यह भी पढ़ें : PM Modi News: तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे प्रधानमंत्री