Viral Video: केरल से एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसका वीडियो देख लोग चौंक गए। कालीकट में कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव चल रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के 2 गुटों में टकराव हो गया।
देखते ही देखते कार्यकर्ताओं में बीच रोड पर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक एंबुलेंस आ गई,
जिसे आगे जाने देने के लिए दोनों गुटों ने रास्ता बनाया और एंबुलेंस के निकलते ही दोबारा मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Two groups in Kerela paused their Kalesh to make way for an ambulance and resumed right after🫡
pic.twitter.com/ggpfNzQ6qK— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 17, 2024
दो गुटों के बीच लड़ाई और मारपीट के बीच एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए लड़ाई राेकने का यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि केरल की कहानी-कांग्रेस और सीपीआईएम समर्थक आपस में भिड़ रहे थे और तभी एक एम्बुलेंस आ गई।
उन्होंने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपनी लड़ाई रोक दी और फिर से लड़ाई शुरू कर दी। पहले नागरिक भावना, बाद में लड़ाई।
ये भी पढ़ें : PM Modi Brazil Visit : जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम