जयपुर। शहर के प्रमुख मार्गो, चौराहों, तिराहों के साथ ही फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण कर रास्ता अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ नगर निगम जयपुर ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने बडी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रक माल जब्त किया। इसके साथ ही करीब 30 हजार रुपए कैरिंग चार्ज वसूल किया।
उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी माह दिसंबर में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे एवं फुटपाथों के साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रास्ता अवरूद्ध होने से यातायात जाम की समस्या होने से वाहन चालकों को परेशानी होती है। इसके लिए सतर्कता दस्ते ने गुरूवार को बियानी कॉलेज सीकर रोड, सांगानेर हवाई अड्डे के पास अवैध हटवाड़ा, जीटी पुलिया, जवाहर सर्किल से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 30 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। इसके साथ ही तीन केन्टर सामान जब्त किया गया।