जयपुर। राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनावों के रिजल्ट आएंगे। इसके लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 7 जिला मुख्यालयों झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई, जो चल रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हुई है। भाजपा और कांग्रेस दो-दो सीटों पर आगे चल रही है।
दोपहर तक सभी 69 प्रत्याशियों के भाग्य का पता चल जाएगा। परिणामों के रुझान भी सामने आना शुरू हो गए है। अगर कोई अवरोध नहीं हुआ तो, सबसे पहले हॉट सीट दौसा और चोरासी विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। मतगणना जिला मुख्यालयों झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर पर होगी। राज्य निर्वाचन विभाग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। निर्वाचन विभाग के अनुसार विजयी जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार त्रि-स्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतगणना शुरू हुई। दोपहर तक सभी नतीजें घोषित कर दिए जाएंगे।
सभी सातों मतगणना केन्द्रों पर कुल 98 टेबल्स पर 141 राउंड में ईवीएम के मतों की गणना होगी। मतगणना 18 से 22 राउण्ड में पूरी होगी। मतों की गिनती जिला मुख्यालयों झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर पर होगी। मतगणना के लिए पर्याप्त संख्या में मतगणना कार्मिकों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी। इसके लिए 39 और 28 टेबल लगाई गई हैं। ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू की जाएगी। इसके लिए 98 टेबल लगाई गई हैं। झुंझुनूं और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम मतों की गिनती 22-22 राउंड में, रामगढ़ की 21 राउंड में, देवली-उनियारा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों की गिनती 20-20 राउंड में, दौसा एवं चौरासी के ईवीएम मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी। मतगणना के दिन संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है।