---Advertisement---

राइजिंग राजस्थान: इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी ने 10 हजार करोड़ के एमओयू पर किए हस्ताक्षर

---Advertisement---

जयपुर। भारत की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) की सब्सिडिरी कंपनी इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने  राइजिंग राजस्थान ग्लोबल प्री – इन्वेस्टमेंट एनर्जी समिट 2024 में रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश के लिए 10000 करोड़  के राजस्थान सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये। कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया कि यह एमओयू माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उर्जा मंत्री हीरालाल नागर, चीफ सेक्रेटरी सुधांशु पंत, प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, ऐसीएस अलोक,चेयरमैन डिस्कॉम आरती डोगरा, एमडी आरआरईसीएल.ओम कसेरा की उपस्तिथि में हुआ। 

चेयरमैन मनीष गुप्ता ने बताया की आईएनए सोलर के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण था। इस एमओयू के माध्यम से कंपनी राजस्थान में आगामी कुछ वर्षो में सोलर पावर जनरेशन ( IPP ),रूफ टॉप , कम्पोनेंट मैन्युफैक्चरिंग और सोलर पार्क इत्यादि अक्षय ऊर्जा के उद्योगों में निवेश करेगी।इससे क्षेत्र में 3000 से अधिक लोगो को नौकरियां मिलने की उम्मीद है। कंपनी 2017 से देश के ग्रीन एनर्जी के टारगेट को प्राप्त करने के लिए अपनी भागीदारी करते हुए राजस्थान की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग की स्थपना की। पुरे देश में ग्रीन एनेर्जी को बढ़ावा देने के लिए देश की Make in India पाॅलिसी के साथ एनर्जी इंडिपेंडेंस में अपनी भागीदारी सुनिश्त कर रहा है। आईएनए सोलर भारत की टॉप 10 सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है।

मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया कि आईएनए सोलर पैनल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों IEC, ALMM एवं BIS द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और कंपनी देश की लगभग सभी सौर परियोजनाओं जैसे की जल जीवन मिशन, कुसुम A / B / C , बीएसएनएल, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना इत्यादि में अपनी भागीदारी निभा कर मेक इन इंडिया मिशन को प्रमोट कर रही है।

 

 

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

ताजा खबरें

Leave a Comment