---Advertisement---

भारत-गुयाना को गहराई से जोड़ते हैं संस्कृति, व्यंजन और क्रिकेट

---Advertisement---

PM Modi: भारत-गुयाना को गहराई से जोड़ते हैं संस्कृति, व्यंजन और क्रिकेट

PM Modi Update Guyana Visit, (आज समाज), जॉजटाउन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संस्कृति, व्यंजन और क्रिकेट भारत और गुयाना को गहराई से जोड़ते हैं। गुरुवार को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित कर दोनों देशों के बीच समानताओं पर जोर देते हुए उन्होंने यह बात कही। इसके अलावा पीएम ने गुयाना को सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बताया।

गुयाना में भारतीय समुदाय के योगदान की तारीफ की

प्रधानमंत्री ने भारत-गुयाना समुदाय और कैरेबियाई राष्ट्र के विकास में उनके योगदान की तारीफ की। उन्होंने कहा, आपने स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ी है। इसके अलावा आपने गुयाना को सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए भी काम किया है। प्रवासी समुदाय को ‘राष्ट्रदूत’ कहते हुए मोदी ने कहा कि वे भारतीय संस्कृति और मूल्यों के राजदूत हैं।

भारत-गुयाना समुदाय के लिए गुयाना उनकी ‘मातृभूमि’

पीएम ने कहा, आप किसी भारतीय को भारत से बाहर निकाल सकते हैं, लेकिन आप किसी भारतीय से भारत को बाहर नहीं निकाल सकते। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत-गुयाना समुदाय के लिए गुयाना उनकी ‘मातृभूमि’ है और भारत माता उनकी पूर्वज भूमि है।

बुधवार को गुयाना पहुंचे थे पीएम

भारत के विकास का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, यह न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समावेशी भी है। बीते दशक में भारत की यात्रा पैमाने, गति और स्थिरता की रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री बुधवार को दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना पहुंचे, जो 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की पहली गुयाना यात्रा है।

यह भी पढ़ें : Pakistan Failure: चीनी नागरिकों को सुरक्षा देने में पाक विफल, चीन खुद करेगा हिफाजत

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

ताजा खबरें

Leave a Comment