जयपुर। विपक्षी पार्टी भाजपा से भूमि स्तर पर कई मोर्चों पर कमजोर पड़ते देख अब प्रदेश कांग्रेस अपने अग्रिम संगठनों को भी आक्रामक रुख वाली बनाने की तैयारी करेगी। सभी मुख्य अग्रिम संगठनों में विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाकर उन्हें भाजपा के खिलाफ फील्ड में उतरने के लिए तैयार किया जाएगा। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद जल्दी ही अग्रिम संगठनों में एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस और युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के साथ बैठक कर के इस बारे में विचार-विमर्श करेंगे। युवक कांग्रेस ने तो हाल ही में अपना एक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी किया है। अब जल्दी ही सभी अग्रिम संगठनों में स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम करके विपक्ष के खिलाफ लोगों के बीच मुद्दों पर आक्रामक होकर पहुंचने की रणनीति नजर आएगी। अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष से बात करके ट्रेनिंग के लिए वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जाएगी।
ट्रेनिंग के बाद पीसीसी स्तर से तय किए जाने वाले मुद्दों पर सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन और रैलियां आयोजित की जाएगी। केंद्रीय आलाकमान स्तर से तय मुद्दों पर भी सरकार की घेराबंदी की जाएगी। जल्दी ही ट्रेनिंग प्रोग्राम होने के बाद सबसे पहले भजनलाल सरकार के अगले महीने एक साल के जश्न कार्यक्रमों को लेकर हल्लाबोल किया जाएगा। इस बार रणनीति में पीसीसी और अग्रिम संगठन एक साथ सभी जिलों में विरोध जताएंगे।