कोटा। नगर निगम की ओर से आयोजित 25 दिवसीय 131 वां राष्ट्रीय दशहरा मेला समाप्त हुए करीब दस दिन का समय हो गया। लेकिन अभी तक भी दशहरा मैदान की सही ढंग से सफाई नहीं होने से वह कचरे से अटा हुआ है। साथ ही फेज दो में फिर से अतिक्रमण होने लगा है। दशहरा मेला 3 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। समापन के बाद भी एक दिन के लिए मेला अवधि बढ़ा दी गई थी। मेलासपाप्त होने के बाद अधिकतर दुकानदार व व्यापारी यहां से चले गए। लेकिन वे जाते-जाते दशहरा मैदान में कचरा, गंदगी और टूटफूट छोड़ गए हैं। जिससे दशहरा मैदान की दुर्दशा नजर आ रही है। हालांकि मैदान में अभी भी कई दुकानदार जमे हुए हैं। साथ ही झूले वाले झूले खोल रहे हैं। जिससे मैदान में जगह-जगह पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। मैदान के आस-पास किशोरपुरा की तरफ रहने वाले लोगों का कहना है कि मेले के दौरान तो नगर निगम ने कई सफाई कर्मचारी लगाए हुए थे। जो दिन में हीनहीं रात में दुकानें बंद होने के बाद भी सफाई कर रहे थे। लेकिन मेला खत्म होने के बाद दस दिन का समय हो गया है। दुकानदार व व्यापारी जो कचरा यहां छोड़ गए हैं उसे अभी तक भी साफ नहीं किया गया है। जिससे किशोरपुरा थाने के तरफ और झूला मार्केट वाली साइड पर गंदगी व कचरे से दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि दशहरा मैदान की साफ सफाई पर नगर निगम अधिकारियों का ध्यान ही नहीं है।
जगह-जगह हो गई टूट फूट
नगर निगम की ओर से दशहरा मेले से पहले दशहरा मैदान को सही करवाया गया था। टूट फूट व निर्माण कार्य पर लखों रुपए खर्च किए थे। लेकिन मेले के दौरान कई जगह फिर से टूटफूट हो गई। उसका पता अब मेला खत्म होने के बाद लग रहा है।
संवेदक को कह दिया है
नगर निगम मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि मेले में आने वालेलोगों व व्यापारियों को मेले में स्वच्छ वातावरण मिले। इसके लिए मेले में एक भी कचरा पॉइंट नहीं बनाया था। मेले में सफाई कर्मचारी लगाकर तुरंत सफाई करवाईजा रही थी। मेलासमाप्त होने के बाद दुकानदार व व्यापारी सामान लेकर जा रहे हैं तो कचरा निकला होगा। लेकिनअभीभी कई झृूले वाले व कपड़े के दुकानदार वहां हैं। जिनकी दुकानों का रोजाना कचरा निकल रहा है।हालांकि संवेदक को मैदान की साफ सफाई करने के लिए कहा हुआ है। वह तैयार है लेकिन दुकानदार वहां से जाएं तो पूरा मैदान साफहोगा। जहां तक अतिक्रमण का सवाल है वह अस्थायी हैं हर बार हटाने के बाद फिर से आ जाते हैं।
फिर लग गई टापरियां
दशहरा मैदान के फेज एक में जहां गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। वहीं फेज दो पुराने पशु मेला स्थल पर फिर से अतिक्रमण होने लगा है। खाना बदोश लोगों ने यहां पुलिस कंट्रोल रूम के पास की तरफ टापरियां बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। जबकि दशह