- भंडारपदर के जंगल में आज सुबह हुई मुठभेड़
- इस साल अब तक 200 से अधिक नक्सली ढेर
Chhattisgarh Breaking, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने आज सुबह 10 नक्सली मार गिराए। जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मुठभेड़ अभी चल रही है। घटनास्थल पर रुक -रुककर फायरिंग हो रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार भेज्जी थानांतर्गत भंडारपदर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
एके-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद
पुलिस के अनुसार मौके से एके-47 राइफल समेत कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इन हथियारों में तीन ऑटोमैटिक हथियार भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मी नक्सलियों की तलाश में सर्च आपरेशन चला रहे थे और इसी दौरान मुठभेड़ हो गई, जिसमें कम से कम 10 नक्सली मारे गए। इसके बाद इस साल अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या 200 से अधिक हो गई है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
UPDATING STORY
यह भी पढ़ें : India Barbados News: पीएम ने सम्मान के लिए बारबाडोस सरकार का आभार जताया