नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और रॉबर्ट वाड्रा ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट की मतगणना में प्रियंका गांधी की भारी बढ़त पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जनता ने भारी जीत के साथ प्रियंका गांधी को लोकसभा में भेजने का निर्णय कर उनकी मेहनत का सम्मान किया है।
वाड्रा ने केरल की वायनाड संसदीय सीट पर करीब 3.5 लाख मतों की बढ़त के साथ सबसे आगे चल रही प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि वह बहुत मेहनती और अत्यंत निडर हैं और उन्हें विश्वास है कि लोकसभा में वह क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप उनके हितों के मुद्दे उठाएंगी और जन समस्या का समाधान करेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी सहित उन सबको विश्वास था कि वह इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने वायनाड के लोगों को इसके लिए धन्यवाद दिया और विश्वास जताया कि श्रीमती वाड्रा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।