पीएम मोदी ने सम्मान के लिए बारबाडोस सरकार का आभार जताया

India Barbados News: पीएम मोदी ने सम्मान के लिए बारबाडोस सरकार का आभार जताया
India Barbados News: पीएम मोदी ने सम्मान के लिए बारबाडोस सरकार का आभार जताया

  • सम्मान भारत के लोगों को समर्पित

(आज समाज), जॉजटाउन/ब्रिजटाउन/: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुयाना की राजधानी जॉजटाउन में भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली के साथ बैठक की और बारबाडोस के मानद आर्डर आफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए सरकार और बारबाडोस के लोगों को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें : PM Modi: भारत-गुयाना को गहराई से जोड़ते हैं संस्कृति, व्यंजन और क्रिकेट

मोटली के साथ बैठक फलदायी 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। उन्होंने कहा, हमारी बातचीत में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और कृषि जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई। मोदी ने कहा, मैं बारबाडोस की सरकार और लोगों का बारबाडोस के मानद आर्डर आफ फ्रीडम पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए आभारी हूं। यह सम्मान भारत के लोगों को समर्पित है।

मोदी की यात्रा कैरिकॉम देशों के लिए ऐतिहासिक क्षण : मोटली

पीएम मोटली ने इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा कैरिकॉम देशों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और वे इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम सभी खुश हैं कि हमें पीएम मोदी से मिलने का यह अवसर मिला है। कैरीकॉम में हममें से अधिकांश लोगों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है कि हम कैरीकॉम-भारत के साथ सरकार प्रमुखों के स्तर पर मिल पा रहे हैं।

पिछली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुई थी मुलाकात

बारबाडोस पीएम ने  कहा कि पिछली बार दोनों नेताओं की मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा कि उनके बीच बातचीत, दोनों क्षेत्रों के बीच संबंधों की मजबूती को दर्शाती है। भारत और बारबाडोस के बीच घनिष्ठ और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और वे संयुक्त राष्ट्र, राष्ट्रमंडल, गुटनिरपेक्ष आंदोलन और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सक्रिय रूप से बातचीत करते हैं।

बारबाडोस में भारतीय मूल के लगभग 3000 लोग

विदेश मंत्रालय के एक बयान में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि बारबाडोस संयुक्त राष्ट्र के तहत विभिन्न निकायों के चुनावों सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करता रहा है। बारबाडोस में भारतीय मूल के लगभग 3000 लोग बसे हुए हैं और उनमें से अधिकांश ने स्थानीय नागरिकता प्राप्त कर ली है।

यह भी पढ़ें : India-Canada News: कनाडा ने निज्जर हत्याकांड को पीएम मोदी और डोभाल से जोड़ने की रिपोर्टों को नकारा

  • Related Posts

    बंगाल विधानसभा उपचुनाव : ममता बनर्जी ने मारा क्लीन स्वीप, तृणमूल कांग्रेस की झोली में सभी 6 सीटें

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा की 6 सीटों के उप चुनाव में सभी सीटें सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के खाते में गयी हैं। इन सीटों की मतगणना में सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशियों …

    Read more

    झारखंड में फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय

    Jharkhand Poll Results Update: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय 54 सीटों पर बनाई बढ़त Jharkhand Assembly Election Result 2024, (आज समाज), रांची: झारखंड में अब तक …

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *