जयपुर। सीबीआई ने तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), चित्तौड़गढ़ के इंस्पेक्टर और एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 20 नवम्बर को मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से उसके खिलाफ मामला निपटाने के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद में रिश्वत की रकम घटाकर 8 लाख रुपए कर दी गई। सीबीआई ने जाल बिछाकर बिचौलिए को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह रकम चित्तौड़गढ़ के सीबीएन इंस्पेक्टर के लिए ली जा रही थी। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में आरोपी इंस्पेक्टर के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।