उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र में ओरी के निकट गुरुवार देर रात एक कार की डम्पर से हुई आमने सामने की भिड़ंत में पांच युवकों की मौत हो गई। हादसे में चकनाचूर हुई कार एक युवक के पिता ने दो माह पहले ही बेटे को दिलाई थी।
सभी मृतक दोस्त थे, जो नई कार में घूमने निकले थे। एक युवक की दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसके चार महीने की पुत्री है। हादसे के बाद डंपर चालक और उसके मालिक को पकड़ लिया गया। देलवाड़ा निवासी हिम्मत खटीक के पिता मोहन ने बताया कि उसने बेटे के आग्रह पर उसे कार दिलाई थी। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि कार में देलवाड़ा राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक-32, पंकज नगारची-24, गोपाल नगारची-27, सीसारमा निवासी गौरव जीनगर-23 और कानपुर खेड़ा निवासी नारायण पुत्र मांगी गमेती सवार थे। तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से डंपर आ गया। ढलान होने की वजह से डंपर रफ्तार में था। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई। इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक पद से डॉ. अजीत सिंह को हटाया, बैनाडा बने कार्यवाहक अधीक्षक
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज से अटैच आरयूएचएस हॉस्पिटल में अधीक्षक पद पर नियुक्त डॉ. अजीत सिंह को हटाकर डॉक्टर महेंद्र बेनाडा को कार्यवाहक अधीक्षक लगा दिया है। …