जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज से अटैच आरयूएचएस हॉस्पिटल में अधीक्षक पद पर नियुक्त डॉ. अजीत सिंह को हटाकर डॉक्टर महेंद्र बेनाडा को कार्यवाहक अधीक्षक लगा दिया है। पिछले दिनों आरयू एच एस की फैकल्टी मैम्बर्स के ग्रुप ने एक पत्र लिखकर अधीक्षक पद पर फैकल्टी मेंबर लगाने की मांग की थी। इसके बाद आज आरयू एच एस प्रशासन ने डॉ. अजीत सिंह की जगह सीनियर प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र बैनाड़ा को कार्यवाहक अधीक्षक बनाया है।
डॉ. बैनाड़ा इससे पहले टीबी एंड चेस्ट हॉस्पिटल के भी अधीक्षक रह चुके हैं। वर्तमान में एसएमएस मेडिकल कॉलेज में टीबी एंड चेस्ट रोग डिपार्टमेंट में सीनियर प्रोफेसर है। डॉ. अजीत सिंह को कोविड के समय साल 2020 में आरयूएचएस के अधीक्षक पद का अतिरिक्त चार्ज दिया था। उनकी वर्तमान में अतिरिक्त अधीक्षक के पद पर एसएमएस हॉस्पिटल में पोस्टिंग है।