कोटा। नगर निगम कार्यालय में आखिरकार पार्किंग व्यवस्था में सुधार हो ही गया। परिसर में नो पार्किंग के स्थान पर वाहनों को खड़ा करना बंद करवा दिया गया। साथ ही वहां बेरीकेडिंग लगा दी गई और सुरक्षा गार्ड भी तैनात कर दिए गए। नगर निगम कार्यालय परिसर के आंगन में जहां नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ है। वहां बड़ी संख्या में वाहन खड़े हो रहे थे। वह भी अस्त-व्यस्त वाहन खड़े किए जा रहे थे। जिससे परिसर में आने वालों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही वाहनों के कारण परिसर की दुर्दशा हो रही थी। इस स्थान पर न केवल आमजन के वरन् निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों तक के वाहन नो पार्किंग में ही खड़े हो रहे थे। जबकि कार्यालय के बेसमेंट में पार्किंग बनी हुई है। नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अशोक त्यागी ने इस व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए थे। जिसके बाद गुरुवार से परिसर की पार्किंग व्यवस्था में सुधार हो गया है। नगर निगम कार्यालय परिसर के आंगन में पहले जहां नो पार्किंग में वाहन खड़े हो रहे थे। वहां गुरुवार को एक भी वाहन खड़ा नहीं होने दिया गया। सुबह आते ही परिसर में लोहे के मूवेवल बेरीकेडिंग लगवा दिए। साथ ही गार्ड भी तैनाात कर दिए। जिससे कोई भी व्यक्ति उस स्थान पर वाहन खड़े नहीं कर सके। हालांकि कई ऐसे लोग भी आए जो दिनभर पुराने स्थान पर ही वाहन खड़े करने को लेकर गार्डों से उलझते रहे। वहीं कई अधिकारियों व कर्मचारियों के इक्का-दुक्का वाहन खड़े भी हुए। इतना ही नहीं मंदिर के पास गेट नम्बर दो की तरफ चार दीवारी के सहारे अधिकतर चार पहिया वाहन खड़े हो रहे थे। जिससे परिसर में वाहनों की आवाजाही में समस्या हो रही थी। गुरुवार को वहां भी बेरीकेडिंग लगाकर वाहन खड़ा करना बनद करवा दिया गया।
नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
नगर निगम समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में नो पार्किंग के स्थान पर वाहन खड़े होने का मामला सबसे पहले दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था। समाचार पत्र में 19 नवम्बर को पेज 7 पर‘ जहां जहां नो पार्किंग का बोर्ड, वहीं खड़े हो रहे वाहन’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद 20 नवम्बर को नगर निगम कोटा उत्तर आयुक्त अशोक त्यागी ने निगम अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कार्यालय की पार्किंग व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए थे। जिसकी पालना मेंगुरुवार से व्यवस्था में सुधार भी कर दिया गया। नगर निगम कोटा उत्तर आयुक्त अशोक त्यागी ने बताया कि उनके संज्ञान में जो भी समस्या आ रही है उनका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। परिसर की पार्किंग में सुधार किया गया है। अभी भी जो कमियां है जो गिनती के वाहन भी नो पार्किंग में खड़े हो रहे हैं उन सभी को भी पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा। जिससे परिसर देखने में सुंदर लगे।